राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के निर्देश पर देशभर की तरह बक्सर में भी राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। यह लोक अदालत 13 सितम्बर को जिला व्यवहार न्यायालय परिसर में लगेगी। इसके माध्यम से विभिन्न प्रकार के लंबित मामलों का निपटारा आपसी सहमति से कराया जाएगा। इस दौरान पैनल अधिवक्ताओं के साथ न्यायिक कर्मी भी मौजूद रहेंगे।