बीजेपी की महिला वार्ड 31 की पार्षद को नाबालिग ने ठगा, खाते से 6 लाख किए पार,पुलिस अधिकारी ने सुबह 10:30 बजे बताया कि पुलिस जांच पता चला है कि घर में काम करने वाले नाबालिक ने वार्ड 31 की पार्षद प्रियंका के पुराने सिम को अपनी दादी की आईडी से एक्टिवेट कराया. च्वाइस सेंटर में जाकर पार्षद प्रियंका साहू के यूपीआई नंबर से बदलकर 6 लाख रुपये निकाल लिए.