रेवदर के डाक गाव के एक कृषि कुएं पर 7 फीट लंबा अजगर आने से हडकंप मचा गया।जहां कृषि कुंए पर कार्य करते समय लोगों को अजगर दिखा।उसके बाद अजगर को देखते ही वन विभाग को किसानों ने सूचना दी।सूचना के बाद क्षेत्रीय वन अधिकारी अजय कुमार दाना मय टीम मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद अजगर का रेस्क्यू कर जंगल में सुरक्षित छोडा जिसके राहत की स़ास ली