बुधवार सुबह 8:30 बजे चिकाडा निवासी 19 वर्षीय उदयलाल पुत्र लालचंद खटीक अपने दोस्तों संग बाइक से कॉलेज जा रहा था। इसी दौरान घरदाना-आवरी माता मार्ग पर सामने से आ रहे ट्रैक्टर ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में उदयलाल गंभीर रूप से घायल हो गया। 108 एंबुलेंस की मदद से घायलों को भदेसर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां हालत गंभीर होने पर जिला चिकित्सालय रेफर किया गया।