महिला सुरक्षा एवं सलाह केंद्र चित्तौड़गढ़ द्वारा संकल्प एचईडब्ल्यू अभियान के तहत राजकीय कन्या महाविद्यालय, गांधीनगर में कार्यशाला आयोजित की गई। सलाहकार सुमित्रा साहू ने छात्राओं को आत्मरक्षा, सरकारी योजनाओं और महिला सुरक्षा से जुड़ी जानकारी दी। मुख्यमंत्री नारी शक्ति, उद्यम प्रोत्साहन, कौशल संवर्द्धन व लाड़ो प्रोत्साहन जैसी योजनाओं की जानकारी दी गई।