गंगा काली नदी की बाढ़ से जुकय्या गांव के हालात खराब। करीब डेढ़ माह से जल विभीषिका झेल रहे ग्रामीण। परेशान ग्रामीणों को प्रशासन से नहीं मिली कोई मदद। बोले ग्रामीण भाजपा नेता आये तो एक केला और एक नमकीन बांटकर गये वापस। गांव के करीब डेढ़ सौ घरों, झोपड़ों में रहने वाले सड़क पर कर रहे जीवन यापन। प्रशासन और शासन को नहीं दिख रहे परेशान जुकइया के ग्रामीण।