आमला तहसील के खतेडा के फारेस्ट मार्ग पर 30 अगस्त को 2 बजे करीब बाइक व टेक्टर में जोरदार टक्कर हो गई है। इस दौरान बाइक सवार युवक की मौत हो गई है। आमला पुलिस ने बताया कि बाइक व टेक्टर में टक्कर हो गई है। जिसमें बाइक में सवार कमलेश पिता साबू लोबो की मौत हो गई है।परिजनों के बयान लेकर पुलिस ने आमला अस्पताल में उसका पीएम कराया है।पुलिस मामले की जांच कर रही है।