बक्सर गजाधर गंज मोहल्ले में बड़ा हादसा हो गया। मोहल्ले में स्थित एक पुराने मकान का छज्जा अचानक भरभरा कर गिर पड़ा, जिसकी चपेट में खेल रही 2 मासूम बच्चियां आ गईं। हादसे के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोग आनन-फानन में दोनों बच्चियों को गंभीर अवस्था में सदर अस्पताल लेकर पहुंचे।प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया।