उदयपुर। प्रताप गौरव केंद्र में मंगलवार को सिक्किम के राज्यपाल ओमप्रकाश माथुर ने डॉ. विजय विप्लवी और डॉ. कुंजन आचार्य द्वारा लिखित पुस्तक “पत्रकार दीनदयाल उपाध्याय” का विमोचन किया। ओम माथुर ने कहा कि पंडित दीनदयाल केवल राजनेता नहीं, बल्कि गहन चिंतक और सजग पत्रकार भी थे। उनके लेखों में राष्ट्रवाद, जनकल्याण और समाज के लिए समाधान की दिशा मिलती है।