खलारी थाना क्षेत्र में हवलदार पर अज्ञात ने फायरिंग कर दी हैं पेट्रोलिंग के दौरान हवलदार को गोली लग गई, घायल अवस्था में मरीज को राज हॉस्पिटल भेजा गया हवलदार राम शरिक शर्मा को गोली लग गई हैं घायल अवस्था में हवालदार को राज हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया घटना रविवार मध्य रात्रि की बताई जा रही है कार सवार नकाबपोश अपराधियों के द्वारा फायरिंग करने की बात सामने आ रही।