सेमरहिया में 18 मई को हर्ष फायरिंग मामले में स्थानीय चौकीदार को बुधवार 10 बजे एसपी ने किया निलंबित। थानाध्यक्ष रमेश कुमार महतो ने बताया स्तानीय चौकीदार प्रेम राय निलंबित हुआ है। हालांकि पुलिस हर्ष फायरिंग करने वाले जटाशंकर यादव उर्फ दमकल यादव को मंगलवार शाम गिरफ्तार कर ली है। बता दे कि 18 मई को शादी में नर्तकी के साथ डांस करते हुए हर्ष फायरिंग किया गया था।