रविवार को दो से तीन बजे के बीच ग्राम पंचायत औघटखपरी में तालाब के पास स्थित बरगद के पेड़ के नीचे वट सावित्री की पूजा चल रही थी। इसी दौरान महिलाओं पर अचानक मधु मक्खी नें हमला कर दिया। जिसमें एक दर्जन से अधिक लोगों को मधुमक्खी का डंक लगा है। घायलों को एम्बुलेंस ने जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने उपचार किया।