पोखरी में हिमवंत कवि चन्द्र कुंवर बर्त्वाल खादी ग्रामोद्योग मेले की चौथी सन्ध्या बुधवार देर रात्रि 10बजे से प्रसिद्ध लोक गायक किसन महिपाल और अंजली खरे की गीतों को सुनने के लिए सैकड़ों की संख्या में क्षेत्रवासी पहुंचे जिसमें लोक गायक किसन महिपाल ने हम तेरा ही लाल जय बद्री विशाल, शिव शंकर भोले कैलाश वासी, हो भना रंगीली भाना पर गुरूवार 1बजे तक दर्शक झूमते रहें।