सुहागिनों को करूभात खिलाकर श्रृंगार सामग्री भेट किए जनपद सदस्य मंजू संजय बैंस ग्राम पंचायत कुसुमकसा में ग्रामवासियों के द्वारा सभी तीज पर्व पर उपवास रखने वाले बहनों को करूं भात खिलाकर श्रृंगार सामग्री उपहार स्वरूप भेट किया गया। ग्राम पंचायत के सरपंच सहित पंच प्रतिनिधियों द्वारा किया गया।