जिला मलेरिया विभाग द्वारा डेंगू/मलेरिया के नियंत्रण हेतु साप्ताहिक कार्ययोजना बनाकर दमोह शहर के विभिन्न वार्डो में लार्वा सर्वे एवं फागिंग और गम्बूसिया मछली का संचयन किया जा रहा है इसी क्रम में दमोह शहर के SPM नगर ,क्रिश्चियन कॉलोनी सहित अन्य वार्डो में घरो का निरीक्षण किया गया जिसमें से 08 घरो में लार्वा पाया गया