कैलारस थाना क्षेत्र की लीलहर का पूरा गांव के पास शुक्ला मैरिज गार्डन के पास बने खेत में पति-पत्नी में विवाद हो गया, विवाह इतना बढ़ गया कि एक दूसरे ने प्रहार कर दिया, जिसमें पति की कैलारश में अस्पताल में मौत हो गई ,जबकि महिला को मुरैना रेफर किया गया, जहां उसको डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया और शव को पीएम हाउस में भिजवा दिया गया है।