बड़ीसादड़ी। उपखंड क्षेत्र के चिकारड़ा में आयोजित दो दिवसीय ब्लॉक स्तरीय आयुर्वेद चिकित्सा शिविर का मंगलवार को विधिवत समापन हुआ। शिविर में 2500 से अधिक मरीजों का नि:शुल्क उपचार किया गया, वहीं 108 बच्चों को स्वर्ण प्राशन संस्कार का लाभ भी दिया गया। शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने स्वास्थ्य जांच करवाई और आयुर्वेद पद्धति से उपचार प्रापत किया।