नरसिंहपुर जिले की गाडरवारा तहसील के अजनसरा गांव से बुंदेलखंड के प्रसिद्ध बागेश्वर धाम धाम तक कि यात्रा एक श्रद्धालु सड़क पर लुढ़कते हुए दंड भरकर कर रहा है। श्रद्धालु चंद्रभान सिंह लोधी एक विशेष सँकल्प के साथ यह यात्रा कर रहे हैं जो आज गुरुवार सुबह करीब 11 बजे बटियागढ़ पँहुची.. यह यात्रा सादपुर,रजपुरा, चौरईया जटाशंकर होते हुए बागेश्वर धाम पहुंचकर पूरी होगी