उपखंड क्षेत्र में ऊंचा ग्राम पंचायत की सरहद में बनास नदी पर बना मोरपगा एनीकट गुरुवार को टूट गया। बुधवार को एनीकट में बड़ा गरला लगने से लबालब एनीकट खाली हो गया था। प्रशासन मिट्टी के कट्टे लगाकर अस्थाई रूप से गरले की मरम्मत करता उससे पहले ही गुरुवार को करीब 60 से 70 फीट की लंबाई में एनीकट टुट गया। एनीकट टूटने के साथ ही निकटवर्ती गांवों के किसानों की रबी को लेक