भोपाल के कोलार ललिता नगर में 23 वर्षीय अजय उर्फ चंदू कुशवाह की हत्या कर दी गई। जानकारी के अनुसार, हत्या से पहले अजय को बेल्ट और लात-घूसों से पीटा गया। गले में पेंचकस जैसी चीज घोंपकर उसकी जान ली गई। घटना स्थल पर पुलिस को टूटी हुई बेल्ट के तीन टुकड़े मिले।