अवैध हथकड़ शराब के विरुद्ध संयुक्त कार्यवाही, अभLबारां,जिले में अतिरिक्त आबकारी आयुक्त कोटा नरेश कुमार मालव एवं जिला आबकारी अधिकारी बारां देवेन्द्र गिरि के नेतृत्व में सोमवार को अवैध एवं नाजायज हथकड़ शराब के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया गया।संवेदनशील क्षेत्र शाहबाद के गांव ढोल में ठाकुर बाबा स्थान के पास जंगल में की गई इस संयुक्त कार्यवाही में पुलिस सक्रिय रही