बुधवार को शाहपुर थाना क्षेत्र में हुए गरबा कार्यक्रम के दौरान छेड़छाड़ और हमले की घटना के विरोध में जिला राठौर क्षत्रिय समाज ने मोर्चा खोल दिया है। समाज के सैकड़ों सदस्य बुधवार को एकजुट होकर जिला मुख्यालय पहुंचे और पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा। गौरतलब है कि 4 अक्टूबर की रात गरबा देखने गईं नगर परिषद शाहपुर उपाध्यक्ष के साथ छेड़छाड़ की घटना सामने आई थी।