पन्ना जिले के बृजपुर थाना अंतर्गत बृहस्पति कुंड मोड़ एवं पटकन टौला चौराहे से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि एक स्कूली छात्र जिसे कुछ नकाबपोश बदमाश जबरन वाहन में बैठाने का प्रयास कर रहे थे लेकिन छात्र ने बिना डरे बदमाशो की आंखों में धूल झोंक कर साहस का परिचय देकर अपने आप को बचा लिया।