संस्कार रक्षा संगठन के बैनर तले नारनौल में आज शुक्रवार 3:00 बजे एक विशाल सर्वसमाज बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में समाज के विभिन्न वर्गों के लोग एक मंच पर जुटे और प्रेम विवाह को लेकर बढ़ती समस्याओं पर गहन चर्चा की। उपस्थित लोगों ने सर्वसम्मति से यह मांग उठाई कि सरकार को प्रेम विवाह के मामलों में माता-पिता की सहमति अनिवार्य करनी चाहिए।