पुलिस प्रवक्ता ने आज सोमवार 9:00 बजे जानकारी देते हुए बताया कि टेलीग्राम पर ऑनलाइन वर्क का झांसा देकर ठगी करने वाले दो और आरोपितों को साइबर थाना नारनौल की पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया है। आरोपितों की पहचान कमल वासी उकलाना हिसार और सुरेश वासी फतेहाबाद के रूप में हुई है। इस मामले में पुलिस अबतक 16 आरोपितों को गिरफ्तार कर चुकी है।