नशा तस्करों पर शिकंजा कसने में पुलिस थाना सदर की टीम को सफलता मिली। टीम जब मुकाम दनोह में गश्त पर थी, तो संदिग्ध रूप से घूम रहे युवक अजय कुमार (22 वर्ष) पुत्र श्री रूप लाल, निवासी गांव निहालखण्ड़ बासला, डाकघर ब्रहमपुखर, तहसील सदर, जिला बिलासपुर (हि.प्र.) को रोककर तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान अजय कुमार से 54.04 ग्राम चरस बरामद हुई।