आज शनिवार की सुबह 11 बजे जिले में वर्ष 2025 की तीसरी नेशनल लोक अदालत का आयोजन जिला न्यायालय परिसर जांजगीर में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश शक्ति सिंह राजपूत ने किया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आयोजित इस लोक अदालत में न्यायिक खंडपीठ की कुल 17 और राजस्व न्यायालय की 21 खंडपीठ बनाई गईं, जिनमें मिलाकर 30 हज़ार 652 प्रकरणों।