पिपरा थाना कांड संख्या 408/22 में चोरी किये गए ई-रिक्शा एवं बैटरी को कल्याणपुर थाना के साथ छापामारी कर बरामद किया गया है साथ ही चोरी के सामान खरीदने एवं रखने के आरोप में नीरज कुमार पिता सुरेंद्र ठाकुर ग्राम बहलोलपुर थाना कल्याणपुर को गिरफ्तार किया गया है। जानकारी पुलिस के द्वारा शुक्रवार शाम करीब 04:16 बजे दिया गया।