सोमवार को हरिद्वार रेलवे स्टेशन से ऋषिकुल तिराहे तक हरिद्वार नगर निगम में युद्धस्तर पर अभियान चलाकर बिजली के खाबो पर अवैध रूप से लगाए गए तारों के जाल को हटाया। निजी CCTV, डिश टीवी और इंटरनेट के तार इन बिजली के खंभों पर लगाए गए थे जिनसे कभी भी कोई हादसा हो सकता था। सोमवार शाम 6 बजे करीब नगरायुक्त ने सभी को बिजली के खंभों से निजी तार हटाने की चेतावनी दी।