Dhanbad Cum Kenduadih Cum Jagata, Dhanbad | Aug 2, 2025
धनबाद में जीएसटी टीम ने बैंक मोड़ स्थित शांति भवन में सोने के थोक कारोबारी साकेत भवानीया के कार्यालय में छापेमारी की। वित्तीय लेनदेन में गड़बड़ी की आशंका के चलते दस्तावेजों और कंप्यूटर रिकॉर्ड की जांच की जा रही है। अभी तक आधिकारिक बयान नहीं आया है।