तारानगर थाना पुलिस ने एरिया डोमिनेशन अभियान के तहत विशेष कार्रवाई करते हुए कुल 09 जनो के खिलाफ कार्यवाही की है। जिला पुलिस अधीक्षक चूरू जय यादव के निर्देशन में धारा 170 बीएनएसएस के अंतर्गत यह अभियान चलाया गया। पुलिस ने अपराधियों के समर्थकों को भी चेतावनी दी है कि जो भी व्यक्ति अपराधियों का समर्थन या उनका महिमामंडन करेगा, उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।