सीकर के रानोली पुलिस ने शुक्रवार को अवैध हथियार सप्लाई करने वाली हनी गैंग के मुख्य आरोपी को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी सीआई राजेश कुमार ने बताया कि आरोपी राकेश चौधरी उर्फ हनी निवासी थाना सिंघाना झुंझुनूं को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। आरोपी राकेश उर्फ हनी हनी गैंग का मुख्य आरोपी है।