बालोद जिले के कुसुमकसा क्षेत्र में माइंस की तेज रफ्तार ट्रकें गौवंश के लिए काल बन गई हैं। बीते दो दिनों में ही 10 से अधिक गौवंश इन ट्रकों की चपेट में आकर अपनी जान गंवा चुके हैं। मंगलवार रात 2 सितंबर को जम्ही मोड़ के पास टोल प्लाजा के आस अज्ञात वाहन ने 11 गौवंश को रौंद दिया, जिसमें 6 की मौके पर मौत हो गई।