20 जुलाई रविवार के दोपहर 3 बजे करपी उच्च विद्यालय कांवरिया शिविर में सैकड़ों कांवरिया बंम पटना गाय घाट से गंगाजल उठाकर बाबा दुग्धेश्वर नाथ देवकुंड में जलाभिषेक करने को लेकर पहुंचे। शिविर में कांवरिया बंम को भोजन, चिकित्सा, जलपान एवं फल की मुफ्त व्यवस्था कांवरिया संघ करपी के द्वारा किया गया।