गोरखपुर में गोला थाना क्षेत्र के कोहरा बुजुर्ग में एक और विद्युत दुर्घटना हुई है। गुरुवार को प्रभावती देवी अपने घर के बाहर झाडू लगा रही थीं। इसी दौरान वह हाईटेंशन तार के खंभे के स्टे के संपर्क में आ गईं। स्टे में उतरे विद्युत प्रवाह की चपेट में आने से उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। यह इस क्षेत्र में चार दिन के भीतर दूसरी मौत है।