रेवदर उपखंड क्षेत्र में मूसलाधार बारिश से नदी नालों के साथ बांधों में भी पानी की आवक तेज है एसएमएस 24 घंटे में करीब 84 MM बारिश दर्ज की जा चुकी है वहीं तेज बारिश के चलते रेवदर के राणा चौक के पास अचानक बारिश के बीच एक केलुपोश मकान धाराशाही हो गया जिसको लेकर पंडित ने प्रशासन से आर्थिक सहायता की मांग की है वही लगातार बारिश के चलते बांध भी ओवरफ्लो चल रहे हैं