दुर्गा पूजा के अवसर पर डंडई प्रखंड के रारो बाजार परिसर में आयोजित पांच दिवसीय नाट्य महोत्सव में मंगलवार की रात एक अनोखा मंचन देखने को मिला। ठीक 7 बजे से शुरू हुआ नाटक “राखी और सिंदूर उर्फ डाकू शमशेर सिंह” ने दर्शकों को शुरू से अंत तक बांधे रखा। नाटक की कहानी भाई–बहन के रिश्ते की मजबूती, सुहाग के प्रतीक सिंदूर की महत्ता और अपराध की दलदल में धंसे डाकू शमशेर ..