मुक्ताईनगर सड़क पर रफ्तार का कहर एक परिवार की खुशियाँ लील गया। महाराष्ट्र के मुक्ताईनगर के पूर्णांर फाटे पर डंफर की चपेट में आने से मातापुर निवासी एक ही परिवार के तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में पति, पत्नी और उनका 5 वर्षीय मासूम बेटा शामिल है। हादसे में परिवार की एक बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई है, जिसका इलाज अस्पताल में जारी है। घटना के बाद