पुलिस की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट अर्थात AHTU की टीम ने हरकीपौड़ी पर गंगा किनारे गुमसुम बैठे एक 12 वर्षीय बालक को संरक्षण में लेकर पूछताछ की, AHTU को बालक ने घर से गुस्सा होकर हरिद्वार आने की बात कही, जिसपर परिजनों को दिल्ली से बुलाकर बालक को सौंपा गया, परिजनों ने पुलिस का धन्यवाद किया है। सोमवार शाम साढ़े 7 बजे नहर कोतवाली पुलिस ने ये जानकारी दी।