मंडी में बुधवार दोपहर 1 बजे एसपी साक्षी वर्मा की अध्यक्षता में मासिक संयुक्त आयोग-सह-कल्याण बैठक का आयोजन किया गया। इसके बाद जिला अपराध बैठक भी संपन्न हुई।बैठक में जिले में तैनात पुलिसकर्मियों की विभिन्न शिकायतों पर चर्चा की गई। एसपी वर्मा ने क्षेत्र में अपराध की स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने क्षेत्रीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।