बुजुर्ग महिला की मौत होने पर तिरपाल लगाकर अंतिम संस्कार करने का एक वीडियों शनिवार की शाम 05 बजे से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियों दतिया जिले के ग्राम निचरोली का बताया जा रहा है। वीडियों में साफ तौर पर।दिख रहा है कि कुछ ग्रामीण तिरपाल ताने खड़े हुए हैं उस तिरपाल के नीचे बुजुर्ग महिला का अंतिम संस्कार किया जा रहा हैं।वायरल वीडियों 40 सेकंड का है।