एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने किच्छा कोतवाली में घटना का खुलासा करते हुए बताया कि दोनों आरोपी किच्छा की न्यायिक मजिस्ट्रेट कोर्ट में आत्मसमर्पण करने जा रहे थे। आरोपियों के कब्जे से दो 315 बोर के तमंचे और दो कारतूस बरामद हुए है। आरोपियों ने राजनीतिक रंजिश के चलते आलिम की हत्या को अंजाम दिया था। घटना के बाद आरोपी यूपी में ठिकाने बदल-बदलकर रह रहे थे।