पचोर में 11 जुलाई को तीन मकान में ताले तोड़कर चोरी करने वाले दो शातिर बदमाशों को पचोर पुलिस ने इंदौर में गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी शकुंतला बामनिया ने शनिवार 1:00 बताया की नगर में चाकू छुरी में धार करने के बहाने सूने मकान की रेकी कर चोरी करते थे पुलिस ने 200 सीसीटीवी कैमरे खंगाले जिसके बाद इंदौर से राज सिंह और गुरु बच्चन को गिरफ्तार किया।