मंगलवार 02 सितम्बर 2025 सुबह 09 बजे जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिली जानकारी जरहागांव थाना क्षेत्र के बरेला में सोमवार को एक दर्दनाक हादसे में कार की टक्कर से एक बछड़े की मौत हो गई। घटना की रिपोर्ट भारतीय गौ क्रांति मंच के अध्यक्ष अभय सिंह ठाकुर ने दर्ज कराई। जानकारी के अनुसार कार क्रमांक CG-10 BX-5577 को चलाते हुए नवीन कारड़ा ने बछड़े को टक्कर मारी