इटावा सदर कोतवाली क्षेत्र में एटीएम के अंदर घुसा सांड का वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल,ac की हवा खाता सांड का वीडियो आया सामने, कैश निकालने वाले लोगों को हुई परेशानी। एक्सिस बैंक के एटीएम में नही दिखा कोई गार्ड,केश निकालने आने वाले लोग सांड देखकर घबराए,सदर कोतवाली पास का सोमवार शाम 5:00 का है मामला।