ग्राम घाघरला में आज मंगलवार को हरतालिका तीज का पर्व बड़ी आस्था और श्रद्धा के साथ मनाया गया। सुबह 7बजे से ही महिलाएं और लड़कियां पूजा सामग्री लेकर भोले बाबा की आराधना में जुट गईं। दोपहर 12 बजे विशेष पूजा-अर्चना कर गांव की बहनों-बेटियों ने सुख-शांति और समृद्धि की कामना की।धार्मिक मान्यता के अनुसार,कुंवारी कन्याएं मनवांछित वर पाने के लिए यह व्रत रखती हैं।