भरनो पंचायत अंतर्गत टंगराटोली के डाईर जतरा टांड स्थित चबूतरा में रविवार को ग्राम प्रधान तेतरा पहान की अध्यक्षता में आगामी डाईर जतरा की तैयारी को लेकर बैठक का आयोजन किया गया।बैठक में पूर्व मुखिया मुकेश उरांव ने कहा कि दीपावली के अवसर पर लगने वाले इस डाईर जतरा को हर साल की भांति इस साल भी धूम धाम से पारम्परिक रूप से लगाया जाएगा।