उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित ने क्षेत्र भ्रमण के क्रम में बुधवार को गुमला अंतर्गत स्थित आंजन धाम का दौरा किया। इस अवसर पर उन्होंने मंदिर में पूजा-अर्चना की और वहां की विधि-व्यवस्था एवं व्यवस्थापन का जायजा लिया।निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने कहा कि आंजन धाम गुमला जिले का एक प्रमुख धार्मिक एवं पर्यटन स्थल है। यहां पर श्रद्धालुओं और पर्यटकों की लगातार आमद होती है।