थाना कमालगंज के ग्राम चौसपुर निवासी सुभाष चंद्र कठेरिया के दोनो घोड़े गांव के अनवर हुसैन के खाली खेत में चुंग रहे थे। सुभाष का 16 वर्षीय पुत्र चंदन घोड़ों की देखभाल कर रहा था। चौसपुर से गडाखेड़ा जाने वाली बिजली की लाइन अनवर हुसैन के खेत के ऊपर से गुजरी है। बीते दिन से बिजली का टूटा तार जाने से जमीन से करीब ढाई फुट ऊंचाई पर लटक रहा था। बुधवार सुबह करीब 9 बजे