इब्राहिमपुर नगर पंचायत ढकवा वार्ड नंबर 9 निवासी शेखर निर्मल मुंबई में सॉफ्टवेयर का काम करता था जहां पर उसने राधिका नायडू नामक एक महिला से विवाह किया जिससे उसका विगत 3 वर्षों से विवाद भी चल रहा है पति पत्नी से एक 3 वर्ष की बेटी काशवी हुई थी। जिसे लेकर शेखर निर्मल मुंबई से दर्शन करने के बहाने करीब 12 दिन पूर्व घर आया था। घर से 500 मीटर दूर उसकी एक पाही है ।